लखनऊ. अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी सोमवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. बता दें कि मोहसिन रजा के स्टाफ के कुछ साथी संक्रमित मिले थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी.
मोहसिन राज ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
सोमवार को अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व में मेरे स्टॉफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच कराई.
सभी करवा लें अपनी जांच
जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.
घर पर होम क्वारंटाइन है रजा
डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर क्वारंटाइन हूं. सभी प्रदेशवासियों से मेरा निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार द्वार जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) August 31, 2020
योगी आदित्नाथ सरकार के 14 मंत्री हो चुके है कोरोना संक्रमित
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से आम-हो या खास सभी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, अब योगी सरकार के 14 मंत्री कोरोना संक्रमित मिले है. तो वहीं, दो मंत्रियों की जान भी यह खतरनाक वायरस ले चुका है. 29 अगस्त को भी औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 का विधानसभा चुनाव
VOI News पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम और ट्विटर पर फॉलो करें.